संपर्क करे: +91 8002466077

पिछले पृष्ठ पर लौटें

योग शिक्षक प्रशिक्षण में डिप्लोमा परीक्षा

Diploma in Yoga Teacher's Examination (DYTE)

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और स्किल इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त तथा पिरामिड ध्यान एवं योगा मिशन, बिहार द्वारा प्रमाणित योग शिक्षक प्रशिक्षण में डिप्लोमा परीक्षा (DYTE) एक वर्षीय पाठ्यक्रम है।
इस पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक (Theory) एवं व्यवहारिक (Practical) दोनों प्रकार की परीक्षाएँ शामिल होती हैं, जिनके माध्यम से योग के इतिहास, दर्शन, शरीर रचना विज्ञान, प्राणायाम, योग क्रियाएँ एवं शिक्षण विधियों का गहन ज्ञान प्रदान किया जाता है।
पाठ्यक्रम में थ्योरी परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा तथा प्रोजेक्ट वर्क शामिल होता है, जिससे शिक्षार्थी एक कुशल एवं प्रमाणित योग शिक्षक के रूप में तैयार हो सकें।

नामांकन अवधि

वर्ष भर नामांकन उपलब्ध

पाठ्यक्रम अवधि

१ वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

१२वीं कक्षा उत्तीर्ण

परीक्षा प्रारूप

थ्योरी, प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट वर्क

पाठ्यक्रम की विशेषताएँ

icons
मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र

आयुष मंत्रालय एवं स्किल इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त योग शिक्षक प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र।

अनुभवी योग प्रशिक्षक

अनुभवी एवं प्रमाणित योग गुरुओं द्वारा सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण।

थ्योरी + प्रैक्टिकल

योग दर्शन, प्राणायाम, आसन, क्रिया एवं शिक्षण विधियों पर आधारित व्यावहारिक अध्ययन।

प्रोजेक्ट एवं मूल्यांकन

थ्योरी परीक्षा, प्रैक्टिकल प्रदर्शन एवं प्रोजेक्ट वर्क के माध्यम से मूल्यांकन।

परीक्षा पाठ्यक्रम संरचना

कुल ५०० अंकों का विभाजन

icons
क्र.सं. विषय कुल प्राप्तांक सैद्धांतिक प्रायोगिक / प्रोजेक्ट
योग का परिचय एवं इतिहास १०० अंक ७० अंक ३० अंक
अष्टांग योग (यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि) १०० अंक ७० अंक ३० अंक
मानव शरीर रचना एवं शरीर विज्ञान १०० अंक ७० अंक ३० अंक
यौगिक आहार एवं जीवन शैली १०० अंक ७० अंक ३० अंक
शिक्षण नैतिकता एवं शिक्षण विधियाँ
(परियोजना कार्य सहित)
१०० अंक ७० अंक ३० अंक
कुल प्राप्तांक ५०० अंक
उत्तीर्ण मापदंड
  • कुल उत्तीर्णांक – १५० अंक
  • प्रथम श्रेणी – ३०० अंक
  • द्वितीय श्रेणी – २५० अंक
  • तृतीय श्रेणी – २०० अंक
महत्वपूर्ण सूचना

यह १ वर्षीय योग शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा पाठ्यक्रम सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अभ्यास एवं परियोजना कार्य पर आधारित है।

पाठ्यक्रम का उद्देश्य शिक्षार्थियों को योग के वैज्ञानिक, शारीरिक एवं मानसिक पहलुओं में दक्ष बनाना है।

अन्य समान पाठ्यक्रम

icons
शिक्षक प्रशिक्षण
लोकप्रिय
योग शिक्षक प्रशिक्षण में प्रमाण पत्र परीक्षा के समकक्ष डिप्लोमा

CERTIFICATE IN YOGA TEACHERS EXAM

विशेष प्रशिक्षण
ध्यान विज्ञान पाठ्यक्रम मे डिप्लोमाार्यक्रम

Diploma in Meditation Science Program

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

icons

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता १२वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

हाँ, यह पाठ्यक्रम शुरुआती एवं अनुभवी दोनों प्रकार के विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त है। इसमें योग की मूलभूत जानकारी से लेकर उन्नत स्तर तक का प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस पाठ्यक्रम की परीक्षा में सैद्धांतिक परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा एवं परियोजना कार्य शामिल होते हैं।

इस डिप्लोमा को पूरा करने के बाद शिक्षार्थी योग शिक्षक, योग प्रशिक्षक, ध्यान साधक, योग केंद्रों में प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर सकते हैं या स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं।

जी हाँ, यह पाठ्यक्रम भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं स्किल इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा पिरामिड ध्यान एवं योगा मिशन, बिहार द्वारा प्रमाणित है।

आज ही आवेदन करें और योग शिक्षक डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्राप्त करें

इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने एवं सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के पश्चात "डिप्लोमा इन योगा टीचर" का प्रमाण पत्र भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं स्किल इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त रूप में प्रदान किया जाता है।
इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद शिक्षार्थी/योग प्रशिक्षक योग शिक्षक, योग चिकित्सक, कॉरपोरेट योग प्रशिक्षक, वेलनेस सेंटर में योग प्रशिक्षक, योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए योग प्रशिक्षक, ऑनलाइन योग प्रशिक्षक तथा पुनर्वास केंद्रों में योग विशेषज्ञ के रूप में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

icons icons
हिंदी शिक्षापीठ