संपर्क करे: +91 8002466077

पिछले पृष्ठ पर लौटें

शिशु एवं माता देखभाल पारिवारिक शिक्षा

Midwifery Education in Child and Mother Care

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों एवं भारत सरकार के स्किल इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त यह प्रशिक्षण पाठ्यक्रम महिलाओं और नवजात शिशुओं के समग्र स्वास्थ्य देख-भाल हेतु शिक्षार्थियों को प्रशिक्षित करता है। इस पाठ्यक्रम में गर्भावस्था, प्रसव, प्रसवोत्तर देखभाल तथा प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राकृतिक प्रसव को बढ़ावा दिया जाता है तथा जटिलताओं की पहचान कर समय पर रेफरल व्यवस्था करना सिखाया जाता है।
इस कोर्स में सैद्धांतिक ज्ञान एवं नैदानिक अभ्यास का एकीकृत प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें रोगी-केंद्रित एवं साक्ष्य-आधारित देख-भाल पर जोर होता है। इसका उद्देश्य मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करना है।

पाठ्यक्रम अवधि

१ वर्ष

पात्रता

१८ वर्ष से अधिक आयु की महिलाएँ

मान्यता

WHO मानक एवं Skill India

प्रशिक्षण प्रकार

सैद्धांतिक + नैदानिक अभ्यास

पाठ्यक्रम की विशेषताएँ

icons
मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र

पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर WHO मानकों एवं Skill India द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

विशेषज्ञ प्रशिक्षक

अनुभवी मिडवाइफ, नर्सिंग एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण।

नैदानिक एवं व्यवहारिक अभ्यास

गर्भावस्था, प्रसव, प्रसवोत्तर एवं नवजात शिशु देख-भाल का व्यावहारिक प्रशिक्षण।

रोगी-केंद्रित देखभाल

प्राकृतिक प्रसव को बढ़ावा, जटिलताओं की पहचान एवं सुरक्षित रेफरल प्रणाली पर विशेष जोर।

परीक्षा पाठ्यक्रम संरचना

कुल ५०० अंकों की प्रशिक्षण आधारित परीक्षा

icons
क्र.सं. विषय कुल प्राप्तांक सैद्धांतिक / प्रशिक्षण व्यवहारिक / मौखिक
व्यापक देख-भाल
(प्रजनन स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, गर्भधारण पूर्व, प्रसव पूर्व, प्रसव, प्रसवोत्तर एवं नवजात शिशु की देख-भाल)
१०० अंक ७० अंक ३० अंक
साक्ष्य आधारित अभ्यास
(अनुसंधान एवं वैश्विक मानकों के अनुसार उच्च गुणवत्ता देख-भाल)
१०० अंक ७० अंक ३० अंक
योग्यता आधारित प्रशिक्षण
(सुरक्षित अभ्यास, नेतृत्व क्षमता एवं टीम वर्क का विकास)
१०० अंक ७० अंक ३० अंक
कौशल प्रशिक्षण
(मातृ-भ्रूण स्वास्थ्य निगरानी, जटिलताओं का प्रबंधन, शिक्षा प्रदान करना एवं शारीरिक प्रसव में सहायता)
१०० अंक ७० अंक ३० अंक
दाई के नेतृत्व वाली देख-भाल
(महिला केंद्रित प्राकृतिक प्रसव को बढ़ावा देना एवं अनावश्यक चिकित्सीय हस्तक्षेप को कम करना)
१०० अंक ७० अंक ३० अंक
कुल प्राप्तांक ५०० अंक
श्रेणी विभाजन
  • प्रथम श्रेणी – ३०० अंक
  • द्वितीय श्रेणी – २५० अंक
  • तृतीय श्रेणी – २०० अंक
  • कुल उत्तीर्णांक – १५० अंक
जरूरी सूचना

यह प्रशिक्षण आधारित पाठ्यक्रम मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य में व्यावहारिक दक्षता विकसित करने हेतु तैयार किया गया है। इसमें रोगी-केंद्रित, साक्ष्य-आधारित एवं प्राकृतिक प्रसव को बढ़ावा देने वाली देख-भाल पर विशेष जोर दिया गया है।

अन्य समान पाठ्यक्रम

icons
शिक्षक प्रशिक्षण
लोकप्रिय
प्राथमिक चिकित्सा पाठ्यक्रम के समकक्ष डिप्लोमा

FIRST AID COURSE

कंप्यूटर प्रशिक्षण
नया
बुनियादी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षणपाठ्यक्रम

BASIC TRAINING IN FEMALE HEALTH WORKERS

विशेष प्रशिक्षण
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता शिक्षा में डिप्लोमाार्यक्रम

DIPLOMA IN MULTIPURPOSE HEALTH WORKERS EDUCATION

शिक्षक प्रशिक्षण
लोकप्रिय
सामान्य कर्तव्य सहायक पाठ्यक्रम

GENERAL DUTY ASSISTANT COURSE

कंप्यूटर प्रशिक्षण
नया
सेनेटरी स्वास्थ्य निरीक्षक पाठ्यक्रम

SANITARY HEALTH INSPECTOR COURSE

शिक्षक प्रशिक्षण
लोकप्रिय
गृह स्वास्थ्य सहायक

HOME HEALTH ASSISTANT

शिक्षक प्रशिक्षण
लोकप्रिय
आहारकी एवं जनस्वास्थ्य पोषण प्रशिक्षण पाठ्यक्रम मे डिप्लोमा

Diploma in Diet and Public Health Nutrition Training Program

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

icons

इस पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। यह पाठ्यक्रम विशेष रूप से महिला शिक्षार्थियों के लिए तैयार किया गया है।

शिशु एवं माता देखभाल (Midwifery) का यह १ वर्षीय रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है, जिसमें सैद्धांतिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक एवं नैदानिक अभ्यास शामिल है।

इस पाठ्यक्रम में गर्भावस्था, प्रसव, प्रसवोत्तर देख-भाल, नवजात शिशु स्वास्थ्य, प्राकृतिक प्रसव, प्रजनन स्वास्थ्य एवं महिला केंद्रित देख-भाल पर सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद शिक्षार्थी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र, नर्सिंग होम, अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में दाई (Midwife) के रूप में कार्य कर सकती हैं।

हां, यह पाठ्यक्रम विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के अनुरूप तथा भारत सरकार के स्किल इंडिया कार्यक्रम द्वारा मान्यता प्राप्त है।

आज ही आवेदन करें और शिशु एवं माता देखभाल शिक्षा में प्रमाण पत्र प्राप्त करें

WHO एवं ICM के मानकों के अनुरूप तथा भारत सरकार के स्किल इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त शिशु एवं माता देखभाल पारिवारिक शिक्षा पाठ्यक्रम महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के समग्र स्वास्थ्य की देख-भाल के लिए व्यावहारिक एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करता है।

इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात शिक्षार्थी परिवार नियोजन कार्यक्रमों को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं, निजी घरों, स्वास्थ्य संस्थानों एवं समुदाय आधारित संगठनों में स्वच्छता सुनिश्चित करने, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

icons icons
हिंदी शिक्षापीठ